विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2012

'धूम्रपान से ‘खत्म’ हो सकता है आपका दिमाग'

धूम्रपान करने वालों के लिए सावधान होने की जरूरत है। एक अध्ययन की माने तो इससे दिमाग के सोचने-समझने की क्षमता पूरी तरह खत्म हो सकती है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: धूम्रपान करने वालों के लिए सावधान होने की जरूरत है। एक अध्ययन की माने तो इससे दिमाग के सोचने-समझने की क्षमता पूरी तरह खत्म हो सकती है।

किंग्स कॉलेज- लंदन के शोधकर्ताओं ने 50 साल से अधिक उम्र के सैकड़ों लोगों की जीवनशैली का अध्ययन करने के साथ ही उनके दिमाग की जांच की। इसमें पाया गया कि धूम्रपान से रक्तचाप और मोटापा बढ़ने के साथ ही इससे दिमाग पर काफी नकारात्मक असर होता है।

बीबीसी के अनुसार, शोध में शामिल लोगों ने नए शब्द सीखने और कुछ अन्य बातों का प्रशिक्षण लिया। इसके चार और 10 साल बाद इनके दिमाग की जांच की गई, जिसमें पता चला कि सीखने-समझने की क्षमता और धूम्रपान का सीधा ताल्लुक है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगों को इसको लेकर जागरूक रहने की जरूरत है कि खराब जीवनशैली से दिमाग और शरीर दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Smoking, Smoking Is Injurious For Mind, धूम्रपान, दिमाग के लिए खराब है धूम्रपान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com