विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2017

स्मार्टफोन पर चलने वाले ऐप डिप्रेशन के इलाज में कर सकते हैं मदद: अध्ययन

अवसाद विश्व का सबसे आम मानसिक विकार है और दुनिया भर में दिव्यांग होने का एक प्रमुख कारण भी.

स्मार्टफोन पर चलने वाले ऐप डिप्रेशन के इलाज में कर सकते हैं मदद: अध्ययन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मेलबर्न: स्मार्टफोन पर चलने वाले कई ऐप अवसाद के प्रभावी उपचार में मददगार साबित हो सकते हैं. एक अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है. इससे आने वाले समय में इस बीमारी से ग्रस्त लाखों लोगों को मदद मिलने की संभावना पैदा हुई है. अवसाद विश्व का सबसे आम मानसिक विकार है और दुनिया भर में दिव्यांग होने का एक प्रमुख कारण भी. अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि स्मार्टफोन ऐप से लोगों के अवसाद के लक्षण में उल्लेखनीय कमी आई है.

अध्ययन करने वालों में ऑस्ट्रेलिया के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ काम्पलिमेंट्री मेडिसिन और अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसंधानकर्ता भी शामिल हैं. एनसीआईएम के प्रोफेसर जिरोम सैरिस ने कहा, ‘‘आंकड़ों से यह पता चलता है कि स्मार्टफोन से लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखने, उसे समझने और उसके प्रबंधन में मदद मिल सकती है.’’ इस अध्ययन का प्रकाशन ‘वर्ल्ड साइकैट्री’ जर्नल में हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: