टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) घर पर हैं और परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी समय से स्थगित किया गया है. ऐसे में खिलाड़ी घर पर ही हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई में पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रह रहे हैं. उनके घर के ही पास क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी रहते हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) विराट कोहली (Virat Kohli) के पास घर का खाना लेकर पहुंचे. विराट कोहली ने फोटो पोस्ट कर जानकारी दी.
विराट कोहली ने लिखा, 'मेरा पड़ोसी, जो मेरे घर से 500 मीटर की दूरी पर रहता है, वो मेरे लिए घर का बना नीर डोसा लेकर आया. आपकी मम्मी का बहुत-बहुत शुक्रिया. मैंने इतने दिनों बाद अच्छा डोसा खाया है. उम्मीद है आपको मेरे यहां कि बनी मशरूम बिरयानी पसंद आएगी.' इस तस्वीर पर श्रेयस अय्यर ने भी रिप्लाई दिया और बिरयानी को शानदार बताया.
इस तस्वीर पर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'भैया, मुझे भी 1400 किलोमीटर दूर बिरयानी भेज दो.' विराट कोहली की इस पोस्ट पर एक घंटे में ही 7 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं