विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2011

टीम में न चुने जाने से टूटा श्रीसंत का दिल

New Delhi: भारतीय उपमहाद्वीप में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुने जाने से 'केरल एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत बेहद निराश हैं। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया में चयन न होने से उनका दिल टूट गया है। टीम की घोषणा के तुरंत बाद श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा, मेरा दिल टूट गया है... लेकिन यह विश्वास की कमी ही होती है, जिसके चलते लोग चुनौतियों से घबराते हैं। और मुझे अपने ऊपर पूरा विश्वास है। मैं उन लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं, जो इस समय मेरे साथ हैं। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करता हूं। टीम को जीत की शुभकामना देते हुए श्रीसंत ने लिखा, मैं टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम विश्वकप जीतेंगे। निश्चित तौर पर टीम से बाहर रहना मुझे बहुत खलेगा। मैं टीम का हिस्सा होकर विश्वकप जीतना चाहता था। शायद अब अगले विश्वकप में...। श्रीसंत इस समय दक्षिण अफ्रीकी दौर पर भारतीय टीम के साथ हैं। टेनिस एल्बो चोट की वजह से वह दूसरे एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीसंत, क्रिकेट, विश्वकप टीम, निराशा, ट्विटर