विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2021

वड़ा पाव को चमचे से हवा में उछालकर ऐसे फ्राई करता है यह दुकानदार, इसकी स्टाइल से इंप्रेस हो रहे लोग - देखें Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्लाइंग वड़ा पाव (Flying Vada Pav) चर्चा में छाया हुआ है. डोसा वाले की तरह ही लोग इस वड़ा पाव वाले के अंदाज़ से भी काफी इंप्रेस हो रहे हैं.मुंबई में वड़ा पाव बेचने वाले इस शख्स का नाम है रघु (Raghu).

वड़ा पाव को चमचे से हवा में उछालकर ऐसे फ्राई करता है यह दुकानदार, इसकी स्टाइल से इंप्रेस हो रहे लोग - देखें Video
वड़ा पाव को चमचे से हवा में उछालकर ऐसे फ्राई करता है यह दुकानदार, इसकी स्टाइल से इंप्रेस हो रहे लोग

कुछ दिनों पहले ही मुंबई (Mumbai) के फ्लाइंग डोसा (Flying Dosa) ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. डोसा वाले का अनोखा अंदाज़ देख लोग उसके फैन हो गए थे. जिस तरह से वह अपने ग्राहकों को डोसा हवा में उछालकर सर्व करता था, उससे लोग काफी इंप्रेस हुए और इंटरनेट पर उसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. वहीं, अब सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्लाइंग वड़ा पाव (Flying Vada Pav) चर्चा में छाया हुआ है. डोसा वाले की तरह ही लोग इस वड़ा पाव वाले के अंदाज़ से भी काफी इंप्रेस हो रहे हैं.

मुंबई के इस वड़ा पाव वाले के स्टाइल से सभी काफी खुश हैं. मुंबई में वड़ा पाव बेचने वाले इस शख्स का नाम है रघु (Raghu) और मुंबई में वड़ा पाव की इसकी 60 साल पुरानी दुकान है. लेकिन, जो चीज इसकी दुकान को खास बनाती है, वो है इसके वड़ा पाव बनाने का अनोखा स्टाइल. वीडियो में आप देख सकते हैं, कैसे ये शख्स प्लेट में रखे वड़ा पाव को चमचे से हवा में उछाल देता है और फिर दूसरे हाथ से उसे कैच करके तवे पर फ्राई करता है. इसके वड़ा पाव बनाने के इसी स्टाइल के लोग फैन हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आम्ची मुंबई नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस दुकानदार का वड़ा पाव बनाने कास्टाइल ही सिर्फ अनोखा नहीं है, बल्कि जिस स्पेशल तरीके ये वड़ा पाव को सजाकर सर्व करता है, लोगों को इस वजह से इसके वड़ा पाव खाने में भी काफी पसंद हैं. बता दें कि खाने में वड़ा पाव मुंबई के लोगों की फेवरेट चीज है. ऐसे में अगर कोई भी इतने स्पेशल तरीके से वड़ा पाव बनाएगा, तो कोई भी उसका दीवाना जरूर हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com