Leopard Family Roaming Freely In Jabalpur: कई बार खाने की तलाश में, तो कई बार भूले-भटके जंगली जानवर शहरी क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं. इस दौरान कभी वो अपने बचाव में, तो कई बार किन्हीं कारणों की वजह से इंसानों पर हमला बोल देते हैं. इंटरनेट पर आपने अक्सर ऐसे वीडियो देखे ही होंगे, जिसमें कभी हाथी तो कभी तेंदुए को रिहायशी इलाकों में घूमते-मंडराते देखा होगा. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक स्टाफ क्वार्टर में एक या दो नहीं, बल्कि तेंदुए का पूरा खानदान घूमता नजर आ रहा है. यही वजह है कि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Last night at10pm,Staff quarters Ordnance Factory, Khamaria, Jabalpur. pic.twitter.com/cM51vk0S3S
— Anil Talwar🇮🇳 (@aniltalwar2) March 6, 2024
स्टाफ क्वार्टर में घुसे तेंदुए (4 leopards Visits Residential Staff Quarter)
दिल दहला देने वाला यह वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, जिसमें एक स्टाफ क्वार्टर में कुछ तेंदुए घुसते हुए और आराम से घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस अजीबोगरीब नजारे को देखकर यकीनन किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. वीडियो में चार तेंदुए गेट के पास घूमते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक तेंदुए की नजर कैमरे से रिकॉर्ड कर रहे शख्स पर पड़ती है, जिसके बाद वो तुरंत गेट को फांद कर भाग जाता है. वहीं बाकी तीन तेंदुए आराम से वहीं घूमते नजर आते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @aniltalwar2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (leopard roaming video)
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जबलपुर (Jabalpur) के खमिरिया (Khamaria) के स्टाफ क्वार्टर (Staff quarters Ordnance Factory) में रात 10 बजे.' एक मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'लगता है एंट्री से पहले इनके आई-कार्ड नहीं चेक किया गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह..तेंदुआ का पूरा परिवार यहां पर है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह तो फ्री सफारी वाली बात हो गई.' वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि, वायरल हो रहा यह वीडियो जबलपुर का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के चंदरपुर के सेक्टर 6 का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं