विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए मांगी भारत से मदद, बोले- 'दस हजार वेंटिलेटर दे दो' भारतीय बोले- 'चीन से मांगो...' देखें Video

Pakistan के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने भारत और पाकिस्तान (Ind-Pak) को मिलकर कोरोनावायरस महामारी (CoronaVirus ) का सामना करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमें 10,000 वेंटिलेटर्स देता है तो इसे पाकिस्तान जिंदगी भर याद रखेगा.

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए मांगी भारत से मदद, बोले- 'दस हजार वेंटिलेटर दे दो' भारतीय बोले- 'चीन से मांगो...' देखें Video
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए मांगी भारत से मदद, बोले- 'दस हजार वेंटिलेटर दे दो'

भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर जारी है. अब तक इस वायरस से 166 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों की संख्या 5734 पहुंच गई है. पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस (CoronaVirus In Pakistan) बुरी तरह से फैल चुका है. ऐसे में पाकिस्तान दूसरे देशों से मदद की गुहार लगा रहा है. उनकी हालत इतनी खस्ता है कि डॉक्टर्स के पास इलाज करने के लिए किट तक नहीं है. कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज करने वाले एक डॉक्टर की भी मौत हो चुकी है. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) से मिलकर कोरोनावायरस महामारी (CoronaVirus Pandemic) का सामना करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमें दस हजार वेंटिलेटर्स देता है तो इसे पाकिस्तान जिंदगी भर याद रखेगा. जिस पर भारतीय ट्विटर यूजर ने उनकी क्लास ली है और चीन से मदद मांगने को कहा है. 

शोएब अख्तर ने कहा, ''भारत अगर हमें 10000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा. हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं. बाकी अधिकारियों को तय करना हे. वैसे संकट के इस समय में ये सीरीज होती है तो मैच के रिजल्ट पर कोई भी देश निराश नहीं होगा. विराट कोहली शतक जड़ेंगे तो हम खुश होंगे और बाबर आजम शतक जड़ेंगे तो आप खुश होंगे. जीत दोनों देश की होगी.''

देखें VIDEO:

ट्विटर पर भारतीयों को उनका प्रस्ताव बिलकुल ठीक नहीं लगा और चीन से मदद मांगने की हिदायत दे डाली. एक यूजर ने लिखा, ''मेरे दोस्त शोएब अख्तर, भारत ने 93 हजार पाकिस्तानी जवानों को दिया था, वो तो आपको याद नहीं. ऐसा मजाक फिर न करना.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''शोएब आप ये प्रस्ताव अपने सबसे करीबी दोस्त चीन के पास लेकर जाएं. कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए चीन और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज अच्छा ख्याल हो सकता है.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''भारत आपको 10 हजार वेंटिलेटर बनाकर दे देगा. क्या आप उसके बदले में भारत को 10 हजार आतंकवादी देंगे.'' ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बब्बर शेर को पालतू कुत्ते की तरह गोद बैठाकर दुलार रहा था शख्स, अगले ही पल निकल गई पूरी हीरोगिरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए मांगी भारत से मदद, बोले- 'दस हजार वेंटिलेटर दे दो' भारतीय बोले- 'चीन से मांगो...' देखें Video
कैसे पता करें शहद असली है या नकली? शख्स ने बताई ये आसान सी ट्रिक, 5 सेकंड में आप भी कर सकते हैं पहचान
Next Article
कैसे पता करें शहद असली है या नकली? शख्स ने बताई ये आसान सी ट्रिक, 5 सेकंड में आप भी कर सकते हैं पहचान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;