यह ख़बर 25 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

शिवराज ने कहा, बन जाओ सिंघम...!

खास बातें

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि राज्य में कानून और व्यवस्था की हालत बेहतर करने के लिए पुलिस वाले 'सिंघम' स्टाइल में काम करें।
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि राज्य में कानून और व्यवस्था की हालत बेहतर करने के लिए पुलिस वाले 'सिंघम' स्टाइल में काम करें।

सिंघम फिल्मी कैरेक्टर है जिसे चौहान हकीकत में अपने राज्य में देखना चाहते हैं। लेकिन पूरा देश इंदौर और शहडोल में मध्यप्रदेश पुलिस की करतूत देखकर हैरान है।

हाल ही में राज्यभर से पुलिस की लापरवाही की कई खबरें आई है।

इंदौर में चाकू से घायल नौजवान थाने के बाहर पड़ा रहा पुलिस दूसरे ज़ख्मी से पूछताछ करती रही। बाद में अस्पताल ले जाने में देरी हो जाने पर उसने दम तोड़ दिया।

दूसरी ओर, शहडोल में चार नाबालिगों को पुलिस ने दो दिन जेल में रखा। उनसे घास कटवाई कपड़े धुलवाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंदौर में पुलिस लापरवाही से एक नौजवान की जान चली गई लेकिन पुलिस अब भी हरकत में नहीं आई है। उल्टा जिन दो लड़कों को पकड़ा गया था उन्हें क्लीनचिट देते हुए रिहा कर दिया गया। पुलिस पहले ही दिन से इस मामले में सहीं तरीके से जवाब देने से बच रही है।