विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

श्रीलंका में बनेगा सीता माता का मंदिर : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्रीलंका में सीता माता के अग्नि परीक्षा स्थल पर भव्य सीता मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए श्रीलंका सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मध्य प्रदेश/ पन्ना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्रीलंका में सीता माता के अग्नि परीक्षा स्थल पर भव्य सीता मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए श्रीलंका सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है।

चौहान ने पन्ना जिले के गुनौर में आयोजित अन्त्योदय मेले के समापन अवसर पर बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए भारत सरकार से भी अनुमति प्राप्त हो गई है और शीघ्र ही श्रीलंका में भव्य मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए अभी एक करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से अनुमति मिलने में देरी के चलते इसके निर्माण में विलंब हुआ है, लेकिन अब भारत सरकार की भी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि सांची में बौद्ध विश्वविद्यालाय भी हम खोलने जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज, शिवराज सिंह चौहान, श्रीलंका में सीता मंदिर, Shivraj Singh Chauhan, Sita Temple In Sri Lanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com