विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2012

मुंह के पास माइक लाए तो जेल की हवा खिलवा दूंगा : शिवपाल यादव

मुंह के पास माइक लाए तो जेल की हवा खिलवा दूंगा : शिवपाल यादव
इटावा: अपने हाल के कुछ बयानों को लेकर मीडिया की ओर से दबाव बनाए जाने से बेचैन नजर आ रहे उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कुछ पत्रकारों को बिना बुलाए आने पर गिरफ्तार करवाने की कथित तौर पर धमकी दी।

सूत्रों के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल अपने गृहनगर इटावा में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे और उसी दौरान मीडिया के लोगों ने कुछ मुद्दों पर बाइट देने के लिए उन पर कथित तौर पर दबाव बनाया।

लोक निर्माण मंत्री शिवपाल इस पर बिफर गए और पत्रकारों को कथित तौर पर धमकी दी कि अगर वे बिना बुलाए आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करवा देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुंह के पास माइक लाए तो जेल की हवा खिलवा दूंगा।

कुछ दिनों पहले ही शिवपाल ने राज्य के अधिकारियों से कहा था कि अगर वे काम करते हैं तो थोड़ी चोरी कर सकते हैं। उनके इस बयान पर खूब बवाल मचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shivpal Singh Yadav, शिव पाल सिंह यादव, Journalists, पत्रकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com