विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

'ये मेरे लिए परी है', यूक्रेन से 'चार पैर वाली दोस्‍त' को साथ लेकर ही भारत लौटे जाहिद

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र जाहिद (Zahid) की वतन वापसी हो गई है और ये अपने पालतु कुत्ते 'नीला' को अपने साथ लेकर आए हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए केरल के रहने वाले जाहिद ने बताया कि वो अपने नीला के बिना भारत नहीं आना चाहते थे.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने हम लोगों की काफी मदद की: जाहिद

नई दिल्ली:

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र जाहिद (Zahid) की वतन वापसी हो गई है और ये अपने पालतु कुत्ते 'नीला' को अपने साथ लेकर आए हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए केरल के रहने वाले जाहिद ने बताया कि वो अपने नीला के बिना भारत नहीं आना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने यूक्रेन में ही रहने का फैसला लिया. लेकिन केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की मदद से वो अपनी नीला के साथ भारत वापस आ सकेंगे.

जाहिद के अनुसार उन्‍होंने यूक्रेन में ही अपने दोस्‍त के साथ मिलकर ये डॉगी लिया था .इसलिए हम इसे छोड़ नहीं सकते थे. जाहिद ने आगे कहा कि हमें पता चला कि पोलैंड बॉर्डर पर Pets को तरजीह दी जा रही है. तो सोचा एक बार पोलैंड पहुंच जाएं फिर देखते हैं क्या होता है. वहीं जब हम पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे तो हमें बहुत मदद मिली. वहां पर नीला को उन लोगों ने फ्री वैक्सीनेशन, इलेक्ट्रॉनिक चिप सब कुछ दिया. वहीं नीला हमारे साथ थी, तो हमें हर लाइन से फट फट जाने दिया जा रहा था. ये मेरी लिए परी की तरह है.

वहां पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी थे और उन्होंने कहा कि वो जानवरों को पसंद करते हैं. उन्होंने हमारी काफी मदद की और तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा दिया. बता दें कि यूक्रेन में रहने वाले जाहिद चौथे वर्ष के छात्र हैं और नीला जब एक महीने की थी. तब उसे उन्होंने अपने दोस्त के साथ खरीदा था. नीला अब 7 महीने की है और भारत आ गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com