विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 03, 2023

तिरुवनंतपुरम का नाम बदलकर इस नाम को रखना चाहते हैं शशि थरूर, वजह हैरान कर देगा

थरूर ने उस वायरल वीडियो को साझा किया जिसमें विदेशी तिरुवनंतपुरम का अलग-अलग तरीके से उच्चारण करते नजर आ रहे हैं. थरूर ने सवाल किया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम आ गए हैं. लेकिन क्या वे किसी को बता सकते हैं कि वे कहां हैं?’’

Read Time: 3 mins
तिरुवनंतपुरम का नाम बदलकर इस नाम को रखना चाहते हैं शशि थरूर, वजह हैरान कर देगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम उच्चारण करने में विदेशियों को होने वाली दिक्कत का उल्लेख करते हुए कहा है कि राजधानी का नाम अनंतपुरी होना चाहिए था. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ियों का एक वीडियो हाल में सामने आया था जिसमें वे केरल की राजधानी का नाम उच्चारण करने में संघर्ष करते दिखे थे. थरूर ने उसके बाद इस संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है.

देखें वायरल वीडियो

संक्षिप्त वीडियो में कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर, अधिकतर क्रिकेटर शहर का नाम सही ढंग से उच्चारण करने में असफल होते देखे जा सकते हैं. आगामी आईसीसी विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हाल ही में कार्यावट्टम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अभ्यास मैच के लिए यहां पहुंचे थे.

थरूर ने उस वायरल वीडियो को साझा किया जिसमें विदेशी तिरुवनंतपुरम का अलग-अलग तरीके से उच्चारण करते नजर आ रहे हैं. थरूर ने सवाल किया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम आ गए हैं. लेकिन क्या वे किसी को बता सकते हैं कि वे कहां हैं?''

कांग्रेस के सांसद थरूर ने कहा कि (नाम उच्चारण के मामले में) इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कोई बेहतर नहीं है. थरूर ने कहा कि उन्होंने केरल के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के दौरान कई जानेमाने अभिनेताओं को शहर के नाम पर लड़खड़ाते हुए सुना है. आईएफएफके एक वार्षिक फिल्म समारोह है, जिसका आयोजन तिरुवनंतपुरम करता है.

थरूर ने कहा, ‘‘उनका प्रदर्शन कोई बेहतर नहीं हैं. मैंने केरल के वार्षिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कई जानेमाने अभिनेताओं को (तिरुवनंतपुरम के) नाम को लेकर लड़खड़ाते सुना है. उनमें से बहुत कम लोग तिरुवनंतपुरम का उच्चारण कर पाये. हमें अनंतपुरी का चयन करना चाहिए था.''

केरल के सबसे दक्षिणी जिले, तिरुवनंतपुरम का नाम भगवान अनंत के शहर 'तिरु-अनंत-पुरम' से लिया गया है. औपनिवेशिक काल के दौरान इसे ‘‘त्रिवेंद्रम'' के नाम से जाना जाता था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
गलत ट्रांसलेशन ने किया अर्थ का अनर्थ, कर्नाटक हाइवे पर लगे इमरजेंसी साइनबोर्ड पर लिखी थी ऐसी बात, हैरान रह गए लोग
तिरुवनंतपुरम का नाम बदलकर इस नाम को रखना चाहते हैं शशि थरूर, वजह हैरान कर देगा
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैंटीन के खाने में निकला मरा हुआ सांप, छात्रों का दावा, कई हुए बीमार
Next Article
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैंटीन के खाने में निकला मरा हुआ सांप, छात्रों का दावा, कई हुए बीमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;