भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को गुवाहाटी में पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया की जीत हुई. देखा जाए शुरु से ही भारत का इस मैच में दबदबा बरकरार रहा. बॉलिंग हो या बैटिंग हर क्षेत्र में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में रही. पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को एक बहुत बड़ा लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की स्थिति बिल्कुल सही नहीं रही. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को 98 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. ये मांकड़ आउट था. इस आउट के बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर को अंतिम निर्णय देने के लिए इशारा किया. बीच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आए और शमी को अपील वापस लेने को कहा.
देखें वीडियो
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 10, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शमी श्रीलंका के कप्तान को रन आउट कर रहे हैं. हालांकि, कप्तान के कहने पर फैसला वापस लिया गया. खेल भावना को देखते हुए पूरी दुनिया में रोहित की तारीफ हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने रोहित शर्मा को शुक्रिया कहा. इतना ही नहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसुर्या ने रोहित की तारीफ की.
ट्वीट देखें
The real winner was the sportsmanship of Rohit Sharma for refusing to take the run out. I doff my cap to you ! https://t.co/KhMV5n50Ob
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) January 10, 2023
कप्तान रोहित शर्मा ने खेल भावना की मिशाल पेश करते हुए आउट होने के बावजूद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को वापस बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर बुला लिया. इस वक्त श्रीलंका के कप्तान 98 रन पर खेल रहे थे. वो शतक बनाने से 2 रन पीछे थे. मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कप्तान रोहित शर्मा को धन्यवाद भी दिया.
रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे बिल्कुल अहसास नहीं था कि शमी ऐसा करेंगे. मुझे आउट करना था, मगर इस तरह का रन आउट नहीं. श्रीलंका के कप्तान ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. मैं उनकी तारीफ करता हूं. वो 98 रन के स्कोर पर थे. ऐसे में हमने अपना निर्णय वापस लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं