विज्ञापन

कैसे पता करें शहद असली है या नकली? शख्स ने बताई ये आसान सी ट्रिक, 5 सेकंड में आप भी कर सकते हैं पहचान

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने असली और नकली शहद को पहचानने का तरीका बताया है. जिसे देखने के बाद आप भी आसानी से असली और नकली शहद में फर्क पहचान लेंगे.

कैसे पता करें शहद असली है या नकली? शख्स ने बताई ये आसान सी ट्रिक, 5 सेकंड में आप भी कर सकते हैं पहचान
कैसे पता करें शहद असली है या नकली?

शहद (Honey) हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. बाज़ार में बहुत से ब्रांड का पैक्ड शहद मिलता है, जिसमें नकली कौन सा है और असली कौन सा है इसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन, इंटरनेट पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने असली और नकली शहद को पहचानने का तरीका बताया है. जिसे देखने के बाद आप भी आसानी से असली और नकली शहद में फर्क पहचान लेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं.

वैसे तो शहद की शुद्धता पता करने के कई तरीके हैं, लेकिन वायरल वीडियो में शख्स ने शहद की पहचान करने का कुछ अलग ही तरीका बताया है. शख्स शहद की एक बूंद खरीददार की टी-शर्ट पर लगाता है और लगाने के बाद वो शख्स तुरंत ही उसे अपने हाथ से हटा देता है. आप देखेंगे कि टी-शर्ट बिलकुल साफ हो जाती है. उसपर शहद का कोई निशान नहीं रहता. शहद बेचने वाला शख्स बताता है कि अगर शहद असली होगा कपड़े पर उसका कोई निशान नहीं लगेगा. जबकि नकली शहद कपड़े पर चिपक जाता है. शहद की पहचान समझाने वाले इस वीडियो पर यूजर्स भी अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं..

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को foody_rahul_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है-असली शहद की पहचान, टी-शर्ट पर हनी टेस्ट. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आजकल ज़हर को छोड़कर कुछ भी असली नहीं मिलता. दूसरे यूजर ने लिखा- इसी चक्कर में 2kg लिया था डुप्लीकेट निकला. तीसरे यूजर ने लिखा- ज़िदगी असली और नकली की पहचान करने में ही निकली जा रही है. असली और नकली शहद की पहचान करने का ये तरीका आपको कैसा लगा? 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com