![खा गए ना धोखा...स्मार्टफोन नहीं ये है शादी का इनविटेशन कार्ड, अंदर का नजारा देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें खा गए ना धोखा...स्मार्टफोन नहीं ये है शादी का इनविटेशन कार्ड, अंदर का नजारा देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें](https://c.ndtvimg.com/2024-11/6vls8an_viral-video_625x300_04_November_24.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Viral Wedding Invitations: सोशल मीडिया की दुनिया में सब कुछ नया और अजब-गजब चल रहा है. अब शादी का इनविटेशन कार्ड भी उसी लहर पर सवार हो गया है. जी हां, हाल ही में एक ऐसा इनविटेशन कार्ड चर्चा का विषय बन गया है, जिसे देख कर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे. इस कार्ड की खासियत है कि इसे व्हाट्सएप चैट की शक्ल में बनाया गया है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन जब आप इसे प्लास्टिक के रैपर से बाहर निकालते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे आप किसी मोबाइल फोन को देख रहे हैं. दूल्हा और दुल्हन की तस्वीर जैसे किसी ऐप की स्क्रीन पर हो.
गजब का है ये इनविटेशन
इस कार्ड का वीडियो इंस्टाग्राम पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. pooja_01378 नाम की यूजर ने इसे शेयर किया है और बस, फिर क्या था..8 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कुछ लोग इस अनोखी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, “अरे, हमारे पड़ोसी-रिश्तेदार तो इतना अच्छा कार्ड डिजर्व नहीं करते”, लेकिन हर किसी का ध्यान सिर्फ इस कार्ड पर नहीं, बल्कि इसके टेम्पलेट में भगवान श्री गणेश की तस्वीर पर भी गया है. हां, इस कार्ड में गणेश जी का फ्लैप भी है, लेकिन कुछ लोग तो ये मानते हैं कि इसे पहले नजर में आना चाहिए था. शायद इसी वजह से कुछ लोगों को यह नया तरीका पसंद नहीं आया. उनकी नजर में ट्रेडिशनल कार्ड ही बेस्ट हैं, जिसमें पहले भगवान श्री गणेश को याद किया जाता है.
यहां देखें वीडियो
लोगों पूछने लगे कीमत
अब तो आलम ये है कि लोग इस व्हाट्सएप-स्टाइल इनविटेशन को देखकर इतना इंप्रेस हो गए हैं कि खुद भी ऐसा ही कार्ड छपवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. प्रिंटिंग कॉस्ट तक पूछी जा रही है. वाकई, शादी के कार्ड पर इतनी क्रिएटिविटी... क्या बात है.. इसकी कीमत क्या है? जो भी हो, इस व्हाट्सएप-स्टाइल इनविटेशन ने लोगों का दिल जीत लिया है, तो अगली बार जब आपको शादी का इनविटेशन मिले, तो सोचिएगा- कहीं ये सिर्फ शादी का कार्ड ही नहीं, बल्कि अगली वायरल पोस्ट भी तो नहीं है.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं