
बाल्टाजार ब्रिटेन का सबसे बड़ा कुत्ता है.
नई दिल्ली:
एक सात फुट लंबा ग्रेट डेन जिसका वजन एक बच्चे के हाथी के बराबर है, ब्रिटेन का सबसे बड़ा कुत्ता है. बाल्टाज़ार नामक यह इस भीमकाय कुत्ते का हाल ही में पशु चिकित्सकों ने वजन और लंबाई, ऊंचाई का नापजोख किया. इस कुत्ते की ऊंचाई 3 फुट 3 इंच है और इसकी नाक से पूंछ तक लंबाई 7 फीट है.
कुत्ते के मालिक 46 वर्षीय विनी मोंटे-इरविन और 39 वर्षीय डिक्सी मोंटे-इरविन का कहना है कि वे अपने पांच-वर्षीय कुत्ते के इस कदर विशालकाय हो जाने पर हैरान हैं. बाल्टाजार के मालिकों का कहना है कि वह हर दो सप्ताह में कुत्ते को 15 किलो भोजन देते हैं. यह कुत्ता नॉटिंघम में इरविन परिवार के घर में रसोईघर में रहता है. 
पिछली गर्मियों में मेजर नामक एक तीन वर्षीय ग्रेट डेन को दुनिया के सबसे बड़े कुत्ते का ताज मिला था. यह सबसे विशाल कुत्ता साउथ वेल्स में है. यह आठ फुट लंबा है. हालांकि इसका वजन बाल्टाजार की तुलना में कम है.
कुत्ते के मालिक 46 वर्षीय विनी मोंटे-इरविन और 39 वर्षीय डिक्सी मोंटे-इरविन का कहना है कि वे अपने पांच-वर्षीय कुत्ते के इस कदर विशालकाय हो जाने पर हैरान हैं. बाल्टाजार के मालिकों का कहना है कि वह हर दो सप्ताह में कुत्ते को 15 किलो भोजन देते हैं. यह कुत्ता नॉटिंघम में इरविन परिवार के घर में रसोईघर में रहता है.

पिछली गर्मियों में मेजर नामक एक तीन वर्षीय ग्रेट डेन को दुनिया के सबसे बड़े कुत्ते का ताज मिला था. यह सबसे विशाल कुत्ता साउथ वेल्स में है. यह आठ फुट लंबा है. हालांकि इसका वजन बाल्टाजार की तुलना में कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं