विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

जरा संभल कर! प्रेम संबंधों में खटास डाल सकती है सोशल साइट पर सेल्फी...

जरा संभल कर! प्रेम संबंधों में खटास डाल सकती है सोशल साइट पर सेल्फी...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
न्यूयार्क: इन दिनों लोगों में सेल्फी लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने का जुनून परवान चढ़ा हुआ है लेकिन यही शौक उनके प्रेम संबंधों में खटास उत्पन्न कर रहा है। एक नए अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है।

फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों के अनुसार, कोई व्यक्ति सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अधिक सेल्फी डाल रहा है तो इससे उनके प्रेम संबंधों में खटास आने की संभावना अधिक है। इस शोध के लिए 18-62 आयुवर्ग के 420 इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं पर ऑनलाइन सर्वेक्षण में अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट करना व्यक्ति के समग्र शरीर की छवि की संतुष्टि की धारणा से जुड़ा है।

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जो व्यक्ति खुद को शारीरिक रूप से सुंदर समझता है वह सेल्फी शेयर करने के लिए अधिक उत्साहित रहता है। इस शोध में इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट करने के व्यवहारों और प्रेम संबंधों में आए टकराव के बीच संबंध मिले हैं। शोधार्थियों के अनुसार इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट करने के व्यवहार से लोगों में ईर्ष्‍या और टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है।

लेखक ने बताया, 'भविष्य के अध्ययनों में हम यह देखेंगे कि सोशल मीडिया पर लोग अपनी वास्तविक तस्वीर को शेयर करते हैं या नहीं। इसके अलावा इससे जुड़े नकारात्मक परिणामों पर भी गौर किया जाएगा।' यह शोध पत्रिका 'साइबर साइकोलॉजी, बिहेवियर एंड सोशल नेटवर्किंग' में प्रकाशित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com