इंसान अगर मन में ठान ले तो क्या नही कर सकता ? मुंबई से सटे पालघर में 14 साल के एक बालक ने अपनी मां की परेशानी देख घर के सामने ही कुंआ खोद डाला. अब उसकी मां पीने के पानी के लिए दूर नही जाना पड़ता है. नागपुर के जयंत तेंदुलकर ने भी गर्मी में पक्षियों को पानी के तड़पते देख अपने घर की छत पर ही कुछ ऐसी व्यवस्था कर डाली है कि अब वहां 40 प्रकार की पक्षियां वहां डेरा डाल चुकी हैं. 14 साल के प्रणव ने जो कर दिखाया है वो सुनकर हर कोई हैरान है. मुंबई से सटे पालघर में केलवे के पास एक आदिवासी गांव में रहने वाले प्रणव सालकर ने खेलने की उम्र में कुंआ खोद डाला है ताकि उसकी मां को पानी लाने के लिए दूर नही जाना पड़े. प्रणव ने ना सिर्फ 4 दिन में 15 फूट का कुंआ खोद डाला.
कुदरत का करिश्मा देखिए कि उसमे पानी भी आ गया. अपने बेटे के इस भगीरथ प्रयास को देख कर उसके माता - पिता सीना चौड़ा हो गया है. 14 साल के बालक का कमाल देख अब ग्राम पंचायत ने उस कुंए को पक्का बना दिया है और एक नल भी लगा दिया है. नागपुर के जयंत तेंदुलकर की कहानी भी कम सराहनीय नही है. नागपुर में गर्मी के दिनों में पारा 40 से 42 के करीब पहुंच जाता है.. जयंत ने 15 साल पहले अपने छत पर एक पक्षी को गर्मी से मूर्छित होते देखा. उन्होंने उसे पानी पिलाया और उसकी जान बच गई. जयंत के मुताबिक उसके बाद से उन्होंने अपने छत पर पक्षियों के लिए पानी और खाना रखना शुरू कर दिया नतीजा आज उनकी छत पर 40 के करीब पक्षियों का बसेरा बन गया है. दूसरों की तकलीफ को महसूस कर उसे दूर करने के लिए खुद को झोंक देने वाले प्रणव और जयंत की कहानी बेमिसाल है.
इस वीडियो को भी देखिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं