
प्यार बहुत ही ख़ूबसूरत अहसास है. इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादा और एक दादी साइकिल पर सवारी करते हुए नज़र आ रहे हैं. इन दोनों का वीडियो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने वीडियो देखते हुए कहा- बहुत ही प्यारा अहसास है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इन दोनों का प्यार देखकर दिल गदगद हो रहा है.
देखें वीडियो
ये सुख तो करोड़ों की गाड़ियों में भी बैठने के बाद नही मिलेगा ❤️✨ pic.twitter.com/IaCDaTAgnV
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 3, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग प्यार के महत्व को समझ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादा और एक दादी, साइकिल की सवारी करते हुए नज़र आ रहे हैं. इन दोनों के बीच प्यार देखकर यूज़र्स बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ChapraZila नाम के ट्विटर यूज़र द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को 81 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. इस पर 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं