विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2024

विदेशी कढ़ाई में लगा देसी तड़का, रेस्टोरेंट में 'जापानी भटूरे' का साइज देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, कमेंट्स पढ़कर छूट जाएगी हंसी

हाल ही में जापान के टोक्यो का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें डिश को बनते देखकर लोगों को देसी छोले भटूरे की याद आ रही है.

विदेशी कढ़ाई में लगा देसी तड़का, रेस्टोरेंट में 'जापानी भटूरे' का साइज देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, कमेंट्स पढ़कर छूट जाएगी हंसी

इंडियन फूड अपने स्वादिष्ट स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. भारत में अलग-अलग राज्यों के भोजन में स्वाद और सामग्री में काफी अंतर होता है, लेकिन सभी राज्यों के व्यंजन अपने आप में अनोखे और स्वादिष्ट होते हैं. उनकी महक, स्वाद और रंगत खाने के शौकीनों को अपनी ओर खींच ही लेते हैं. यूं तो बदलते समय के साथ-साथ फास्ट फूड का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसका चलन इतना बढ़ गया है कि, चटपटा लजीज फास्ट फूड खाने के लिए लोग तलाश में निकल पड़ते हैं. कुछ लोग तो अलग-अलग खाने को टेस्ट करने के लिए दूसरे शहरों में ट्रेवल भी करते हैं. सोशल मीडिया पर खाने से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन पर खाने के शौकीन यूजर्स का जमघट लगा रहता है. हाल ही में जापान के टोक्यो का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें डिश को बनते देखकर लोगों को देसी छोले भटूरे की याद आ रही है.

जापान की फेमस डिश (Giant Sesame Ball Video)

वायरल हो रहा यह वीडियो जापान के टोक्यो का बताया जा रहा है, जहां के एक रेस्टोरेंट में इस डिश को बनते देखकर लोगों को देसी छोले भटूरे की याद आ रही है. यूं तो जापान में कई तरह की डिशेज बनाई जाती हैं, जो भारतीय खाने के स्वाद के मामले में बिल्कुल ही अलग हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं और जापान के इस डिश को भटूरा और पानी पुरी बता रहे हैं. असल में यह जापान की काफी फेमस डिश है, जिसे सेसमे (तिल) बॉल कहते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, यह जापान का एक स्ट्रीट फूड है, जो वहां के लोगों को काफी पसंद है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने ली मौज (Japani Bhature Ka Video)

वीडियो में एक वेटर को बड़े से आकार में राइस डंपलिंग बॉल बनाते देखा जा सकता है, जिसे खाने के लिए पहले इसे गोलगप्पे की तरह पहले फोड़ना पड़ता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @muni_gurume_japan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को अब तक 2.9 मिलियन व्यूज से ज्यादा मिल चुके हैं, जबकि 62 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस ब्रेड बलून का मतलब क्या है. दूसरे यूजर ने लिखा, छोले भटूरे है. तीसरे यूजर ने लिखा, भटूरे का बाप. चौथे यूजर ने लिखा, जापनीज भटूरा है ये.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com