इंसान हो या फिर कोई जानवर, बच्चे और बचपन सबका बहुत प्यारा लगता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर नन्हे हाथी का ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में हाथी के बच्चे की मासूमियत और क्यूटनेस आपको भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी.
अपने बचपन में आप जब कहीं गिर जाते थे, तो सबसे पहले भागकर अपनी मां के पास ही जाते थे ना. ऐसा केवल इंसानों में नहीं जानवरों में भी होता है. इस वीडियो में छोटा हाथी कुछ बत्तखों को भगाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसल जाता है और वो गिर जाता है. घबराया हुआ ये क्यूट सा हाथी का बच्चा पास ही खड़ी अपनी मां के आगोश में समाने की कोशिश करने लगता है.
It's the little things in life???? pic.twitter.com/ujFIPInThD
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 15, 2021
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए, ‘it's the little things in life' कैप्शन के साथ शेयर किया है. 15 सेकेंड के इस वीडियो में छोटा हाथी वहां मौजूद बत्तखों को भागते वक्त गिर जाता है, और अपनी मां के पास भागता है, जैसे छोटे बच्चे भागते है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है - जैसे हाथी का बच्चा अपनी मां से शिकायत कर रहा हो.
इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. यूजर्स भी इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं, "जानवर हो या इंसान, सबकी मां सुरक्षा भी करती है और प्यार भी." दूसरे यूजर्स ने लिखा, ‘मौज कर ले भाई अपने बचपन को'.
ये वीडियो कब का है और कहां का है, इसके बारे में इसे शेयर करने वाले आईएफएस सुशांत नंदा ने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसे देखने के बाद चेहरे पर एक मुस्कान आने की गारंटी जरूर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं