ऐसे मनाया गया दुनिया के सबसे उम्रदराज पांडा का बर्थडे, केक काटकर खा गए खुद ही

विश्व में सबसे ज्यादा उम्रदराज पांडा शिनशिंग का 37वां जन्मदिन मनाया गया. उसकी उम्र मानव जाति के 100 वर्ष से अधिक के बराबर है.

ऐसे मनाया गया दुनिया के सबसे उम्रदराज पांडा का बर्थडे, केक काटकर खा गए खुद ही

विश्व में सबसे ज्यादा उम्रदराज पांडा शिनशिंग का 37वां जन्मदिन मनाया गया. उसकी उम्र मानव जाति के 100 वर्ष से अधिक के बराबर है. 23 अगस्त को चीन के छोंगछिंग चिड़ियाघर ने पांडा शिनशिंग का जन्मदिन मनाने के लिए समारोह का आयोजन किया.

BSF ऑफीसर और उनकी पत्नी को कर दिया गया विदेशी घोषित, जानिए क्या है मामला

अभी शिनशिंग की स्वास्थ्य स्थिति बेहतर है. पांडा के सौ से अधिक प्रशंसकों ने चिड़ियाघर में शिनशिंग का जन्मदिन मनाया. पांडा शिनशिंग ने जन्मदिन का केक खाया. 

TikTok Top 10: पीजा खा रही थीं मम्मी, बच्चे ने ऐसे छीन लिया मुंह से, देखें VIDEO

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि 1982 में पांडा शिनशिंग का जन्म हुआ था और वह 1983 में छोंगछिंग चिड़ियाघर में आया था.