
देशभर के स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं और कहीं खत्म हो चुकी हैं. जिसके बाद शुरु होता है कॉपी जांचने का काम, जो कि टीचर्स को करना पड़ता है. ऐसे में टीचर्स को कॉपियां चेक करने में कई-कई घंटे लग जाते हैं. बहुत से स्कूल ऐसे भी हैं, जो ऑब्जेक्टिव सवाल वाले एग्जाम करवाते हैं. जिन्हें जांचने में बहुत समय लग जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इस समस्या का बड़ा ही दिलचस्प समाधान दिखाया गया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर ने OMR आंसर शीट चेक करने का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है, जो न सिर्फ टाइम सेविंग है बल्कि चेकिंग को काफी आसान भी बना देता है. वायरल वीडियो किसी स्कूल का लग रहा है, जिसमें एक क्लास के अंदर डेस्क पर बैठे एक टीचर एग्जाम की आंसर शीट चेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी आंसर शीट OMR फॉर्मेट में हैं.
देखें Video:
अगर कॉपी को पढ़-पढ़कर चेक किया जाए तो काफी ज्यादा समय लग जाता है. जिसके चलते टीचर ने एक ऐसा जुगाड़ निकाला है, जिससे कुछ ही सेकंड में पूरी कॉपी आसानी से चेक हो जाती है. और वो भी बेहद कम समय में. ऑब्जेक्टिव कॉपी चेक करने के लिए टीचर OMR शीट का एक टुकड़ा लेते हैं, जिसमें हर सवाल के सही जवाब वाले गोले में छेद किया जाता है. इसके बाद वे हर एक स्टूडेंट की कॉपी पर इसे रखकर सेट करते हैं.
अगर स्टूडेंट का भरा हुआ गोला सही आसंर वाले छेद से दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि उसने सही उत्तर मार्क किया है. यानी जो भी आंसर छेद किए हुए गोले से मेल खाता है टीचर उन्हें गिनकर नंबर दे देते हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @pintu5364 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 27 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'पहली बार मुझे कॉपी जांचने में बहुत समस्याएं आई और काफी समय भी लगा था. फिर मैंने निंजा टेकनीक का प्रयोग किया अब बहुत ही आसानी से और बहुत कम समय में ऑब्जेक्टिव जांच कर प रहा हूं. आप सब बताइए कैसा है ये तरीका ऑब्जेक्टिव प्रश्न जांचने का.'
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं