विज्ञापन

सरकारी स्कूल के बच्चों की इस मस्ती ने लूटा दिल, मासूमों की इस परफॉर्मेंस को देख खिल उठेगा चेहरा

सोशल मीडिया पर वायरल बच्चों के इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी खिल उठेगी एक प्यारी सी मुस्कान, दिल लूट लेगा अंदाज.

सरकारी स्कूल के बच्चों की इस मस्ती ने लूटा दिल, मासूमों की इस परफॉर्मेंस को देख खिल उठेगा चेहरा
क्लास में स्कूली बच्चों ने किया थाई सॉन्ग पर डांस, दिल लूट लेगा वीडियो

Tamil Nadu School Kids dance video: जिसने भी कहा है सही ही कहा है कि, बच्चे मन के सच्चे. बच्चों का अपना अलग जीवन है. वो जिंदगी की भागदौड़ से अलग हैं और खेलना-कूदना ही उनकी दुनिया है. बड़े होने के बाद तो जिम्मेदारियों का ही बोझ उठाना है. खैर, सब छोड़िए स्कूल के बच्चों का यह वीडियो देखिए. यह वीडियो जितना समझ में नहीं आएगा, उतना ही मजा देगा. मन को खुश करने के लिए इससे अच्छा वीडियो आपको कहीं और नहीं मिलेगा. इस वीडियो में मासूमों ने अपने क्यूट अंदाज से कहीं ना कहीं लोगों को खुश होने का मौका दिया है. स्कूलों से वायरल हो रहे इस वीडियो में इन बच्चों का यह वीडियो बेहद कमाल का है. हालांकि, यह क्या गा रहे हैं भले ही समझ ना आए, लेकिन यह आपके चेहरे पर स्माइल जरूर छोड़ जाएंगे.

वीडियो में दिखा बच्चों का क्यूट अंदाज (School Kids Song Video Viral)

वीडियो में आप देखेंगे कि प्राइमरी स्कूल के बच्चे कैसे अपनी लाइफ का गोल्डन पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं. यह वीडियो तमिलनाडु से आया है, जहां प्राइमरी स्कूल के बच्चे अपनी ही आवाज और भाषा में क्यूट अंदाज में नाच-गाते हुए मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इन बच्चों के चेहरे पर दिख रही मुस्कान दिल को सुकून देने वाली है. इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, कमेंट बॉक्स में प्यार लुटाकर जा रहा है. इस वीडियो पर यकीन नहीं करेंगे कि 46 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों के प्यार से भर चुका है.

यहां देखें वीडियो

लोगों को भाया बच्चों का गाना ( Kids Song Video Viral)

इस वीडियो पर एक यूजर ने रेड हार्ट इमोजी शेयर कर लिखा है, 'इन बच्चों ने बचपन की याद दिला दी'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इस तरह की दुनिया में दोबारा लौटना चाहता हूं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इतना क्यूट वीडियो है, बार-बार देख रहा हूं'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'बचपन के दिन बहुत कम होते हैं, इनमें बच्चे जितना एन्जॉय करें प्लीज करने दें'. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने रेड हार्ट और तालियों के इमोजी भी शेयर किए हैं. कई यूजर्स ने लिखा है, उनको बच्चों का एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस बहुत भा रहा है.

ये भी पढ़ें:-समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: