School Girl Sings On Guitar: गाना सुनना या गुनगुनाना भला किसे पसंद नहीं होगा. वो भी तब जब आप सफर में हो, तो यह पल और भी सुहाना हो जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें कुछ लोग बस, ट्रेन या फिर राह चलते कोई गाना गुनगुनाते वायरल हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली मेट्रो के अंदर स्कूल ड्रेस में बैठे तीन बच्चे गिटार पर 'मन भरिया' सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे इन तीन बच्चों का यह वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो की यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर मेट्रो के ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें कभी लोग डांस करते, कभी गाना गाते, तो कभी फर्श साफ करते दिखाई देते हैं. हाल ही में एक बार फिर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन स्कूली बच्चे गिटार पर बी प्राक द्वारा गाया गया हिट सॉन्ग 'मन भरिया' गाते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मेट्रो में सफर के दौरान मेरी मुलाकात इन सुपर टैलेंटेड बच्चों से हुई, जो पिंक लाइन मेट्रो में लाइव परफॉर्म कर रहे थे. यह मेरा देखा अब तक का सबसे अच्छा लाइव प्रदर्शन है. अगर आपने भी आनंद लिया है और सच्ची प्रतिभा की सराहना करते हैं तो कमेंट बॉक्स में एक दिल छोड़ दें.'
इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए इन गाना गाते हुए स्कूली बच्चों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं