Mumbai:
भारत के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर सफाई अभियान सपोर्ट माई स्कूल के तहत एनडीटीवी और कोका कोला के साथ जुड़ गए। तेंदुलकर ने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सोमवार को इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, मैं यह स्वीकार नहीं कर सका कि उचित शौचालय मौजूद नहीं होने की वजह से लड़कियां स्कूल जाना बंद कर देती हैं। प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मुझे इस अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हर किसी को इस अभियान में मदद करनी चाहिए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हरियाणा के सोनीपत के झुंडपुर गांव के स्कूली बच्चों से बातचीत भी की, क्योंकि यह स्कूल इस अभियान का हिस्सा है। जब एक बच्चे ने उनसे पूछा कि क्या भारत 19 फरवरी से होने वाले विश्व कप में जीत दर्ज कर सकता है, तो तेंदुलकर ने कहा कि जब वह मैदान पर उतरते हैं, तो वह कोई नया रिकॉर्ड दर्ज करने के बारे में नहीं सोचते। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ क्रीज पर खेलने के बारे में सोचता हूं। रिकॉर्ड अपने आप बन जाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, स्वच्छता अभियान, सफाई अभियान, स्कूल, एनडीटीवी