स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं हैं. 6 फरवरी को वो इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. उनके निधन के बाद कला प्रेमियों समेत दुनिया भर के लोगों में शोक की लहर है. सभी लोग अपने अंदाज़ में लता दी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने भी अपने ख़ास अंदाज़ में लता दी को श्रद्धांजलि (Tribute to Lata Mangeshkar) दी. उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है, जो काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.
देखें तस्वीर
Meri Awaaz hi Pehechan hai..
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) February 6, 2022
I offer my humble tributes to Nightingale of India #LataMangeshkar through this sandart at Puri beach. May Mahaprabhu Jagannath grant sadgati to the legend. Om Shanti ???????? pic.twitter.com/ksTgZfeX6u
इस तस्वीर को सुदर्शन पटनायक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर को लोग काफी सराह रहे हैं. यूज़र्स इस तस्वीर को देखने के बाद कह रहे हैं कि ये वाकई में सबसे अलग श्रद्धांजलि है. इस तस्वीर के साथ सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक कैप्शन भी लिखा है. 'कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है. लता दीदी का जाना एक स्वर्ण युग का अंत है, लेकिन उनकी आवाज हमेशा अमर रहेगी.' बता दें कि सुदर्शन हमेशा लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनकी रेत की प्रतिमा बनाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं