विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

चाय की दुकान पर आ गया सांभर हिरण, पास खड़े होकर फोटो खिंचाने लगा शख्स, फिर जो हुआ, यकीन नहीं होगा

Sambar Deer Video: सांभर भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी एक बड़ा हिरण है. यह 2008 से IUCN सूची में एक कमजोर प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध है.

चाय की दुकान पर आ गया सांभर हिरण, पास खड़े होकर फोटो खिंचाने लगा शख्स, फिर जो हुआ, यकीन नहीं होगा
चाय की दुकान पर आ गया सांभर हिरण, पास खड़े होकर फोटो खिंचाने लगा शख्स

Sambar Deer Video: जानवर अपने आवास में रहना पसंद करते हैं.  लेकिन जनसंख्या वृद्धि और साहसिक पर्यटकों के कारण, जिन स्थानों तक पहुंचना मुश्किल है, वहां आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता है. इससे अधिक से अधिक जानवर इंसानों के संपर्क में आ रहे हैं, जो कई बार खतरनाक होता है. लेकिन दूसरे मौकों पर ऐसे संपर्क यादगार पल पैदा करते हैं. एक सांभर हिरण (Sambar deer) के एक चाय की दुकान पर जाने और नाश्ता करने के वीडियो की तरह. इस क्लिप को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी डॉ सम्राट गौड़ा (Samrat Gowda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

वीडियो में एक सांभर हिरण को एक चाय की दुकान के सामने खड़े होकर वहां खाने की चीजों को देखते हुए दिखाया गया है. खाने का सामान पकड़े एक शख्स सांभर को एक तरफ आने का इशारा करता है. जानवर उस दिशा में देखता है और आगे बढ़ता है.

देखें Video:

इसके बाद वह शख्स उसे खाना देता है, जिसका सांभर लुत्फ उठाता नजर आता है. हिरण शख्स के हाथ से खाता रहता है, जबकि चाय की दुकान पर मौजूद कुछ लोग उसे करीब से देखने के लिए उसकी ओर बढ़ते हैं.

एक शख्स अपने दोस्त से सांभर के साथ अपनी फोटो क्लिक करने के लिए कहता नजर आ रहा है. वह उसके सींगों को भी छूता है. दूसरा उसे चाय देता है, लेकिन जानवर नहीं पीता है.

IFS अधिकारी जानवर को दिए जा रहे भोजन के बारे में चिंता दिखाता है. गौड़ा ने अपने ट्वीट में कहा, "अगर सांभर स्थानीय होटल में जाता है तो वे क्या पेशकश करेंगे? एक जंगली जानवरों का मानव आवास के लिए अभ्यस्त होना अच्छा संकेत नहीं है." उन्होंने उस जगह के बारे में नहीं बताया, जहां वीडियो शूट किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह भारत में ही है.

सांभर भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी एक बड़ा हिरण है. यह 2008 से IUCN सूची में एक कमजोर प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध है. एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के अनुसार, सांभर अकेले या छोटे समूहों में जंगलों में रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com