जालंधर-लुधियाना हाईवे पर गोराया के पास एक सांभर के आने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, हाईवे पर छलांग लगाकर वह भागने लगा. इसी बीच वह अचानक चार वाहनों से टकरा गया. घटना में एक स्कूटी सवार भी जख्मी हो गया, जो फिलहाल ठीक है. वहीं, इस हादसे में कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.
बताया जा रहा है कि, इतना कुछ होने के बाद सांभर एक फैक्ट्री में घुस गया. जहां लोगों ने जाल बिछाकर उसे किसी तरह काबू कर लिया. कहा जा रहा है कि, सबसे पहले सांभर एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप के बेसमेंट में घुस गया था. सारे घटनाक्रम के बारे में लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी.
यहां देखें वीडियो
#VIDEO: जालंधर-लुधियाना हाइवे पर दिखा सांभर, 4 वाहनों से टकराया, स्कूटी सवार हुआ घायल pic.twitter.com/UhQoEkuyGG
— NDTV India (@ndtvindia) November 21, 2023
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मचारियों ने सांभर को अपने कब्जे में लिया और उसे होशियारपुर के जंगलों में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि, सांभर द्वारा मचाए गए हड़कंप को देखकर वहां मौजूद लोग भी हक्के बक्के रह गए.
हिरण की प्रजातियों में से एक हैं सांभर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सांभर (रूसा यूनिकलर) दुनिया की सबसे बड़ी हिरण प्रजातियों में से एक हैं, जो कि दक्षिण-पूर्व एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाती हैं. कई बार ये शिकार के दबाव और आवास अतिक्रमण के कारण शहरी सड़कों तक पहुंच जाते हैं. कहा जाता है कि, खतरा महसूस होने पर सांभर अक्सर जोर से एक अलार्म ध्वनि निकालते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं