विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

सलमान खान को बेल मिलने के बाद फैन्स ने ट्विटर पर ऐसे मनाया जश्न, बोले- टाइगर आजाद है

काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में सजा काट रहे फिल्म अभिनेता सलमान खान की अदालत से शनिवार को जमानत मिल गई. आइए देखते हैं लोगों ने उनकी बेल पर कैसे रिएक्ट किया.

सलमान खान को बेल मिलने के बाद फैन्स ने ट्विटर पर ऐसे मनाया जश्न, बोले- टाइगर आजाद है
सलमान खान को अदालत से शनिवार को जमानत मिल गई.
नई दिल्ली: काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में सजा काट रहे फिल्म अभिनेता सलमान खान को अदालत से शनिवार को जमानत मिल गई. 1998 में हुए काले हिरण के शिकार मामले में सलमान को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी. खान को जमानत मिलने के बाद फिल्म उद्योग के उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने अदालत के फैसले पर खुशी जताई. यहां तक की फैन्स ने भी उनकी रिहाई का जश्न मनाया. यहां तक की उनके घर के सामने फैन्स ने पटाखे जलाए. ट्विटर पर सलमान खान ट्रेंड करने लगे और फैन्स ने अलग तरह से खुशी मनाई. कुछ लोगों ने उनकी बेल का विरोध भी किया. आइए देखते हैं लोगों ने उनकी बेल पर कैसे रिएक्ट किया.

सोनम कपूर ने सलमान खान का किया सपोर्ट, ट्वीट कर लिखा- 'हमेशा आपके साथ हूं'
 
बता दें, गुरुवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल कैद की सज़ा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. 

बेल मिलने पर सलमान खान के घर के बाहर फैन्स की भीड़, राखी बहनों ने बांटी मिठाई

सलमान के वकील कोर्ट में दलील दी थी कि हाईकोर्ट उनके मुव्विकल को दो अन्‍य मामलों में बरी कर चुका है. वहीं कोर्ट ने कहा कि यह साबित नहीं हो सकता कि चिंकारा को सलमान ने ही अपने लाइसेंस रिवॉल्‍वर से मारा था. सलमान खान के वकील ने कहा कि गवाहों के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. सलमान के वकील ने कहा कि पोस्‍टमार्टम के लिए हिरण की हडि्डयां ही भेजी गई थीं. 

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को इन 3 दलीलों की वजह से मिली जमानत

जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में अन्य सभी आरोपियों - सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया था. सलमान खान के खिलाफ जजमेंट 196 पेज का है. जोधपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में सज़ा पर बहस के दौरान जहां सरकारी वकील ने अधिकतम सजा की मांग की थी, वहीं सलमान के वकील ने कम से कम सजा दिए जाने का अनुरोध किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: