जरा सोचिए, एक दिन आप जागते हैं और देखते हैं कि आपके फैन-मेल का जवाब आया है, तो वह दिन आपके लिए कैसा होगा. यकीनन उस दिन आप सुबह से ही लोगों में इस बात को फ्लॉन्ट करना शुरू कर देंगे. कुछ ऐसा ही हुआ अविनीश्वर अग्रवाल के साथ. जब अविनीश्वर ने देखा होगा कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने खुद उनके पत्र का जवाब दिया है. कुछ समय पहले ही सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर अविनीश्वर अग्रवाल के हाथ से लिखे उस खत की है, जिसमें उन्होंने सचिन के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है.
इस तस्वीर के स्नेपशॉट के साथ सचिन ने अविनीश्वर के लिए एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा है, जोकि वायरल हो चुका है. इसे तकरीबन 103,143 बार लाइक किया जा चुका है.
अविनीश्वर ने अपने खत में लिखा है कि वह बड़े होकर बिलकुल सचिन तेंदुलकर जैसा बनेंगे. अविनीश्वर ने लिखा- '' मैं आपका बहु बड़ा फैन हूं और बड़ा होकर आप जैसा बनना चाहता हूं.'' पढ़ें अविनीश्वर का दिल को छू लेने वाला यह खत-
इस खत के जवाब में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस खत के जवाब में लिखा कि यह सचमुच मेरे चेहरे पर एक मुस्कान ले आया. मेरी शुभकामनाएं. मेहनत करते रहो.
इस तस्वीर के स्नेपशॉट के साथ सचिन ने अविनीश्वर के लिए एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा है, जोकि वायरल हो चुका है. इसे तकरीबन 103,143 बार लाइक किया जा चुका है.
अविनीश्वर ने अपने खत में लिखा है कि वह बड़े होकर बिलकुल सचिन तेंदुलकर जैसा बनेंगे. अविनीश्वर ने लिखा- '' मैं आपका बहु बड़ा फैन हूं और बड़ा होकर आप जैसा बनना चाहता हूं.'' पढ़ें अविनीश्वर का दिल को छू लेने वाला यह खत-
इस खत के जवाब में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस खत के जवाब में लिखा कि यह सचमुच मेरे चेहरे पर एक मुस्कान ले आया. मेरी शुभकामनाएं. मेहनत करते रहो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं