
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरभजन की बेटी हिनाया हीर को गोद में लिए हुए हैं सचिन.
सचिन ने हिनाया के साथ की तस्वीरें ट्वीटर और फेसबुक पर शेयर की.
मुंबई इंडियंस का विज्ञापन शूट करने पहुंचे थे सचिन-हरभजन.
सचिन ने हिनाया के साथ मस्ती के पल की तस्वीरें ट्वीटर और फेसबुक पर शेयर की हैं. इस ट्वीट के साथ सचिन ने लिखा है, 'नन्ही हिनाया के साथ! ये खुशियों का पिटारा है.'
With little Hinaya Heer! She's a bundle of joy@harbhajan_singh pic.twitter.com/SGmesgoV8I
— sachin tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2017
महान बल्लेबाज सचिन ने हिनाया के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहले में हिनाया उनकी गोद में शांत होकर कैमरे की तरफ निहार रही है. अगली दो तस्वीरों में हिनाया सचिन के गाल खींच रही है.
इन तस्वीरों में हरभजन सिंह नहीं दिख रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है मानो उन्होंने ही इन्हें क्लिक किया है. सचिन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हा गई हैं. सचिन के ट्वीटर पेज से 14 फरवरी को शेयर की गई इस तस्वीरों को 1800 से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं. वहीं फेसबुक पर साढ़े चार हजार से ज्यादा शेयर हो चुके हैं.
मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के आपसी रिश्ते काफी अच्छे हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम का विज्ञापन शूट होना था. इसी सिलसिले में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह पहुंचे थे. शूटिंग के सेट पर हरभजन अपनी बेटी हिनाया को भी लेकर पहुंचे थे.
हिनाया का जन्म जुलाई, 2016 में लंदन में हुआ. इसके बाद लंबे समय तक हरभजन और उनकी वाइफ गीता बसरा लंदन में ही रहे. गीता की फैमिली लंदन में ही रहती है. दिसंबर, 2016 में ही गीता बेटी के साथ इंडिया लौटी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sachin Tendulkar, Harbhajan Singh, Harbhajan Singh Daughter, Hinaya Heer, हरभजन सिंह के बेटी, सचिन तेंदुलकर, वायरल तस्वीर, हिनाया हीर