रूस (Russia) में एक पटाखा फैक्टरी में आग (Fireworks Exploded) लग गई, जिससे रात भर आसमान में आतिशबाजी (Fire Explosions) होती गईं. अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 6 दिसंबर के दक्षिणी रूस के बंदरगाह शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन (Rostov-on-Don) में हुई. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहीं तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में आतिशबाजी हो रही है. आतिशबाजी हुई तो फायरफाइटर्स भी दूर भागने लगे. क्योंकि पटाखे जलकर इधर-उधर भग रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
देखें Video:
Video from the fire at a warehouse where fireworks were stored in #RostovonDon, south #Russia pic.twitter.com/UZz5FCxxiY
— MIXTORIOUS - ميكستوريوس (@mixtorious1) December 6, 2020
In #Rostov-on-Don, south #Russia, there was a fire at a warehouse where fireworks were stored.
— Alex Kokcharov (@AlexKokcharov) December 6, 2020
The result looks quite spectacular - though probably quite dangerous
pic.twitter.com/Sq5dL1PlPC
रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घटना की तस्वीरें पोस्ट की और निवासियों को चेतावनी जारी की.
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, गलती से बिजली के हीटर के कारण आग बाजार में लगी. उसकी वजह से आग दो मंजिला इमारत में लगी, जहां पटाखों की कई फैक्टरी थीं. फैक्टरी में बहुत सारे पटाखे थे. नए साल के जश्न के लिए फैक्टरी में पटाखों का स्टॉक काफी ज्यादा था.
डेली मेल ने बताया कि इमारतों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. किसी को कोई चोट नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं