RRB Alp & Technicians Exam: भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल, यूं करें प्रैक्टिस

RRB Recruitment: 9 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक भारतीय रेलवे (Indian Railway) के ग्रुप सी (RRB Alp & Technicians Exam 2018) के पदों पर भर्ती परीक्षाएं होंगी.

RRB Alp & Technicians Exam: भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल, यूं करें प्रैक्टिस

RRB Recruitment: भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल.

RRB Recruitment: 9 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक भारतीय रेलवे (Indian Railway) के ग्रुप सी (RRB Alp & Technicians Exam 2018) के पदों पर भर्ती परीक्षाएं होंगी. ये परीक्षा 9, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को होगी. परीक्षा का समय भी अलग-अलग रखा गया है. उम्मीदवारों को ये ऑनलाइन परीक्षा सेंटर में ही जाकर देनी होगी. एग्जाम सेंटर 500 किलोमीटर दूर हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रेलवे फ्री ट्रेन भी चला रहा है. आइए आपको बताते हैं RRB Assistant Loco Pilot के लिए कैसे सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों से आप भी प्रैक्टिस कर सकते हैं...

RRB Alp & Technicians Exam (Mock Test) 


(सवालों के सही जवाब नीचे पढ़ें...)

प्रश्न 1. चंद्र ग्रहण तब होता है जब?
a. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है।
b. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आता है।
c. जब सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आता है।
d. कोई नहीं

प्रश्न 2. वयस्क मानव कंकाल (adult human skeleton) में कितनी हड्डियां होती है?
a. 205
b. 206
c. 207
d. 2012

प्रश्न 3. तमिलनाडु बर्ड सेंचुरी कहां है?
a. मुदुमलई
b. वेदंथंगल
c. मुंडनथुरई
d. कोई नहीं

प्रश्न 4. कौन सा ग्रह सूर्य के नजदीक है?
a. पृथ्वी
b. शुक्र
c. प्लूटो
d. मर्क्यरी

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारियां वायरस के कारण होती हैं?
a. एक रोग जिस में चमड़ा फट जाता है.
b. चेचक
c. फाइलेरिया
d. कोई नहीं

प्रश्न 6. लॉ ऑफ ग्रेविटेश्नल फोर्स का आविष्कार किसने किया था?
a. आइंस्टाइन
b. सी.वी.रमन
c. न्यूटन
d. कोई नहीं

प्रश्न 7. इंद्रधनुष का शेप अंडाकार की वजह?
a. रिफलेक्शन
b. रिफरेक्शन
c. रेयर फ्रैक्शन
d. कोई नहीं

प्रश्न 8. बुलेट फायर के वक्त कौन सा लॉ राइफल पर लागू होता है?
a. न्यूटन का 111वां लॉ
b. लॉ ऑफ कंसरवेशन
c. थर्मोडायनामिक्स का 156 लॉ
d. ऊपर के सभी

प्रश्न 9. सूरज की किरणों से किस तरह की रेडिएशन निकलती हैं?
a. फिशन
b. फ्यूजन
c. a और b दोनों
d. कोई नहीं

प्रश्न 10. किस प्रकार का रेफ्रीजेंट (ठंडा करनेवाला यंत्र) रेफ्रिजिरेटर में इस्तेमाल होता है?
a. अमोनिया
b. पानी
c. फ़्रेयॉन
d. कोई नहीं

सवालों के सही जवाब-
प्रश्न 1. (b), प्रश्न 2.  (b), प्रश्न 3.  (b), प्रश्न 4. (c), प्रश्न 5. (d), प्रश्न 6. (b), प्रश्न 7. (a), प्रश्न 8. (a), प्रश्न 9. (b), प्रश्न 10. (c)

RRB Recruitment से जुड़ी संबंधित खबरें...
Railway Recruitment: 14 अगस्त को होने वाली Group C की भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
RRB Admit Card: Group D के 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Railway Recruitment 2018: RRB Group C में 60 हजार भर्तियां, पूछे जाएंगे ऐसे सवाल
Railway Recruitment 2018: RRB Alp Admit Card जारी, इन स्टेप्स को फॉलों कर करें डाउनलोड
Railway Recruitment 2018: परीक्षा केंद्र में अगर की ये गलती तो नहीं क्रैक कर पाएंगे रेलवे का एग्जाम
Railway Recruitment 2018: परीक्षा में इन विषयों से आएंगे सवाल, 60 हजार पदों पर 9 अगस्त को होगा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट
Railway Recruitment 2018: रेलवे में भर्ती के लिए पहली बार आयोजित हो रही है कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा
Railway Recruitment: बिहार, यूपी और एमपी के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, जरूर पढ़ें
RRB Recruitment: रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह है सक्रिय, इस तरह रहें सावधान
Railway Recruitment 2018: ग्रुप सी के उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रेलवे ने शामिल की 2 और ट्रेनें, जानिए शेड्यूल
RRB Alp & Technicians Exam: तीनों शिफ्टों की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा खत्म, पहली शिफ्ट में 74 फीसदी उम्मीदवार हुए थे शामिल
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com