विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2023

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बनाया रोमांटिक माहौल, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लोगों की छूट गई हंसी

एक शख्स ने इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए समंदर किनारे अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान बनाया, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख लोग मजे ले रहे हैं.

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बनाया रोमांटिक माहौल, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लोगों की छूट गई हंसी

Romantic Beach Proposal Goes Wrong After Girlfriend Drops The Ring: वैलेंटाइन्स डे पर हर कोई अपने खास साथी के लिए कुछ न कुछ ऐसा करना चाहता है, जिससे वह उसे इंप्रेस कर सके. प्यार के इजहार के लिए ये दिन एकदम सही है. ऐसे में एक शख्स ने इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए समंदर किनारे अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान बनाया, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख लोग मजे ले रहे हैं.

देखें वीडियो

प्रेमी के इरादों पर फिर गई रेत

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोमांटिक बीच सेटिंग में ये शख्स अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करता है, लेकिन उसके प्लान पर पानी फिर जाता है या कहें कि रेत फिर जाता है. दरअसल, सिडनी के कोगी बीच पर रेड कार्पेट और मोमबत्तियों से सजा कर इस शख्स से पूरा रोमांटिक माहौल बनाया और मैरी मी का साइन बोर्ड लगा दिया. वीडियो में इस शख्स को घुटने पर बैठकर अपनी प्रेमिका को रिंग पहना कर प्रपोज करते देखा जा सकता है. लेकिन शायद ये शख्स अंगूठी बनवाने के पहले अपनी गर्लफ्रेंड की उंगलियों की माप लेना भूल गया था, ऐसे में वह ढीली-ढाली अंगूठी निकल कर रेत में गिर जाती है और बेचारे प्रेमी के प्लान पर रेत फिर जाता है.

आ रहे दिलचस्प कमेंट्स

इस वीडियो को देख लोग सोशल मीडिया पर दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हाहा, ये याद रखने वाला है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये अच्छा संकेत नहीं है, समझ जाओ ब्रो. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़ा ही मजेदार वाकया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Romantic Beach Proposal Went Wrong, Romantic Beach Proposal Viral Video, रोमांटिक बीच प्रपोजल का वायरल वीडियो, NDTV Hindi, NDTV India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com