टीम इंडिया के 'हिटमैन' यानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ इंस्टाग्राम लाइव (Instagram Live) किया और फैन्स को खूब इंटरटेन किया. उनका ये वीडियो तेसी से वायरल हो रहा है. दोनों ने एक-एक करके कई खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया. रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल की खूब खिचाई की. टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को धमकी देते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह से कहते हैं, ''अगर इस बार आईपीएल हुआ तो युजवेंद्र चहल का याद रखेंगे अपन. एक पूरा ओवर उसे खिलाना है. आउट नहीं करना है, सिर्फ 6 गेंद खिलानी है. उसको आउट नहीं करना है, उसको सिर्फ 6 बॉल खेलना है.'' बुमराह हसते हुए कहते हैं, ''हां, टेस्ट जैसी फील्ड रखेंगे. राउंड स्टम्प्स से गेंदबाजी करेंगे.'' रोहित कहते हैं, ''बिलकुल टेस्ट जैसी... आउट नहीं करना है बस.''
देखें Video:
@shubham.261 Rohit ki funny Dhamki Chahal ko ##rohitsharma ##bumrah ##latestvideo ##cricket ##funny ##cricketlover ##chahal
♬ original sound - Shubham
युजवेंद्र चहल के भी लिए मजे
लाइव के दौरान चहल रोहित शर्मा की कमेंट में तारीफ कर रहे थे. रोहित शर्मा बोले- ''चहल टिकटॉक स्टार बन गया है. वो रन फिल्म के एक्टर विजय राज की तरह एक्टिंग करने की कोशिश करता है. चहल शर्म कर तू अपने पापा को भी टिकटॉक पर नचा रहा है.''
पूरी तरह फिट हो चुके हैं रोहित शर्मा
लाइव के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि वो अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. उन्होंने कहा, ''मैं तो बिलकुल फिट हूं, खेलने के लिए तैयार था, लेकिन बीच में ये कोरोनावायरस आ गया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं