विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2018

Rohit Sharma के घर आई नन्ही परी, नहीं खेल पाएंगे सिडनी टेस्ट, लौट रहे हैं वापस मुंबई

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया टूर (India Vs Australia) पर है. इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खुशखबरी मिली है. पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने बेटी को जन्म दिया है.

Rohit Sharma के घर आई नन्ही परी, नहीं खेल पाएंगे सिडनी टेस्ट, लौट रहे हैं वापस मुंबई
Rohit Sharma के घर आई नन्ही परी.

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया टूर (India Vs Australia) पर है, जहां वो टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी. लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खुशखबरी मिली है. पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने बेटी को जन्म दिया है. वो बेटी के पापा (Rohit Sharma Daughter) बन चुके हैं. ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया से वापिस मुंबई लौट रहे हैं. 3 जनवरी को होने वाले चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. लेकिन 8 जनवरी को वापस ऑस्ट्रेलिया आ जाएंगे. 12 जनवरी से शुरू होने वाली 3 वनडे की सीरीज में उप्लब्ध रहेंगे. तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था. जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था. अब वो चौथा टेस्ट छोड़कर पत्नी के साथ वक्त बिताएंगे. 

IND vs AUS 3rd Test: इस वजह से जसप्रीत बुमराह ने स्लो-यॉर्कर का श्रेय रोहित शर्मा को दिया

 

 

रोहित शर्मा पहली बार पापा बने हैं. रोहित मुंबई रवाना हो गए हैं और 3 जनवरी को सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. रोहित शर्मा की जगह चौथे टेस्ट में हार्दिक पंड्या को जगह मिल सकती है. तीसरे टेस्ट में भी उनको प्रैक्टिस करते देखा गया था. टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. सिडनी टेस्ट जीतकर वो इतिहास रच सकते हैं. टीम में भले ही रोहित शर्मा नहीं, लेकिन हार्दिक पंड्या भी शानदार फॉर्म में हैं और काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. 

IND vs AUS: रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया चैलेंज, बोले- 'छक्का मारा तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करूंगा.' देखें Video

रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आ जाएंगे. पहला वनडे 12 जनवरी को सिडनी में ही खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 15 जनवरी को एडिलेड में और तीसरा वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर चली जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com