विश्व कप का मैच भारत में चल रहा है. आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है. यह मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 272 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही बेहतरीन रही है. रोहित शर्मा अभी 79 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पछाड़ दिय़ा है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी हो रही है.
Rohit ही हिटमैन है
RECORDS ALERT 🚨😭
— Prąɬყųʂɧ❤️🔥🚩 (@PratyushKumar45) October 11, 2023
Now Rohit Sharma is the most sixes scorer player in cricket history.💥#RohitSharma𓃵 - 554* (473 innings)
Chris Gayle - 553 (551 innings)
The man, The myth, The legend 🫡🇮🇳
THE GREATEST SIX-HITTER OF ALL TIME pic.twitter.com/Acqsu90H3k
केएल राहुल भी दंग हो गए
All of us watching #RohitSharma𓃵 right now!#INDvsAFG pic.twitter.com/yCfYXOV4Er
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 11, 2023
जलवा है रोहित भाई का
Rohit Sharma has most sixes in international cricket now. 💥#RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/JZwqtzs7Ef
— Sandeep kishore 🇮🇳 (@sandeepkishore_) October 11, 2023
इस मैच में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये. वैसे कई दर्शक रोहित शर्मा की बैटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं