जर्मनी में फोक्सवैगन के प्लांट में रोबोट ने एक व्यक्ति को मार डाला

जर्मनी में फोक्सवैगन के प्लांट में रोबोट ने एक व्यक्ति को मार डाला

प्रतीकात्मक चित्र

बर्लिन:

जर्मनी में फोक्सवैगन के उत्पादन संयंत्र में एक रोबोट ने एक ठेकेदार को मार डाला। फोक्सवैगन के प्रवक्ता हेइको हिलविग ने बताया कि यह घटना फ्रैंकफर्ट से करीब 100 किमी उत्तर में बौनातल स्थित संयंत्र में सोमवार को हुई।

उन्होंने बताया कि 22-वर्षीय ठेकेदार उस दल में था जो खड़े हुए रोबोट को दुरूस्त कर रहा था। अचानक रोबोट ने उसे पकड़ा और एक धातु की मोटी प्लेट से कुचल दिया।

हिलविग ने बताया कि शुरुआती निष्कर्ष से संकेत मिलता है कि यह घटना मानवीय चूक के चलते हुई। रोबोट के कलपुर्जे जोड़ते समय उसके प्रोग्राम को विभिन्न कार्यों के लिए सेट किया जाता है। आम तौर पर रोबोट संयंत्र के एक खास हिस्से में ही काम करता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तब वहां एक और ठेकेदार मौजूद था, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। हिलविग ने यह कहते हुए और ब्यौरा देने से मना कर दिया कि मामले की जांच जारी है।