विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2018

चोर ने ढूंढा चोरी का नया तरीका, चेहरे पर पन्नी लगाकर पहुंचा दुकान, देखें फिर क्या हुआ

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक चोर चोरी करने मोबाइल की दुकान पर पहुंचा. उसने चेहरा छिपाने के लिए पन्नी का इस्तेमाल किया.

चोर ने ढूंढा चोरी का नया तरीका, चेहरे पर पन्नी लगाकर पहुंचा दुकान, देखें फिर क्या हुआ
चेहरा छिपाने के लिए चोर ने किया पन्नी का इस्तेमाल.
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कन्याकुमारी में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक चोर चोरी करने मोबाइल की दुकान पर पहुंचा. उसने चेहरा छिपाने के लिए पन्नी का इस्तेमाल किया. ताकी कोई उसे देख नहीं पाए. मजे की बात तो ये है कि पन्नी ट्रांसपेरेंट थी. जिसमें वो साफ नजर आ रहा था. कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 

प्यासा हाथी का बच्चा पानी पीने के लिए पहुंचा पानी की टंकी के पास, उसके बाद जो हुआ वो खतरनाक था

Puthiya Thalaimurai TV channel के मुताबिक, चोर कन्याकुमारी के कोलाचेल में चोरी करने गया था. 14 मार्च को पुथिया थलाईमुराई ने यूट्यूब पर सीसीटीवी फुटेज वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर चेहरे पर पन्नी लगाकर दुकान में दाखिल होता है. News Minute की खबर के मुताबिक, उसके हाथ में टैटू था जो कैमरे में स्पॉट हो गया था. 

VIDEO: कुत्ता समझ घर ले आया भालू का बच्चा! दो पैरों में खड़ा हुआ तो उड़ गए होश

मोबाइल शॉप ने जब कैमरे में देखा तो पता चला कि 1 लाख रुपये गायब हैं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने जल्द ही उसे पकड़ लिया.

दलदल में फंस गया हाथी का बच्चा, वीडियो में देखें जान बचाने के लिए क्या किया

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: