विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

अपना ही 'हंसाने वाला' होर्डिंग दिखा सिद्धार्थ मल्होत्रा को, बांटा सोशल मीडिया पर

अपना ही 'हंसाने वाला' होर्डिंग दिखा सिद्धार्थ मल्होत्रा को, बांटा सोशल मीडिया पर
नई दिल्ली: अगर आप उदास हैं, और ऐसा कुछ तलाश कर रहे हैं, जो आपको हंसा सके, तो ऊपर लगी तस्वीर को ध्यान से देखिए... बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया, लेकिन वह इस तस्वीर में दिख रहे होर्डिंग पर लगी अपनी तस्वीर नहीं, कुछ और दिखाना चाहते थे, जो बेशक किसी को भी हंसाएगा ही...

किसी दुकान पर लगे इस बोर्ड में एक ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा दिख रहे हैं, दूसरी ओर एक महिला मॉडल... और इसके साथ ही बोर्ड पर यह भी बताया गया है कि दुकान में क्या-क्या मिलता है... इस होर्डिंग की खासियत यह है कि जिसने भी बोर्ड पेंट किया, उसे या तो अंग्रेज़ी शब्दों की वर्तनी (स्पेलिंग) आती ही नहीं, या वह पेंट करते वक्त होश में नहीं रहा होगा...

यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालते हुए सिद्धार्थ भी गड़बड़ स्पेलिंग की ओर अपने चाहने वालों का ध्यान खींचना नहीं भूले, और बोर्ड की इबारत के एक हिस्से को पोस्ट में लिखा, "Jeans pents, skarit! Anyone? Classy hoarding!"
 

उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को हंसाने का काम कर रही है... इंस्टाग्राम पर इसे अब तक 73,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं, और इस पर 1,600 से ज़्यादा कमेंट भी आए हैं... इसी पोस्ट को सिद्धार्थ ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी पोस्ट किया, और वहां इसे 275 रीट्वीट और 1,600 से ज़्यादा लाइक मिल गए हैं...

अब आप लोग नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइए, क्या आपने इस तरह की स्पेलिंग वाले कुछ बोर्ड देखे हैं क्या...?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिद्धार्थ मल्होत्रा, गलत स्पेलिंग, गलत वर्तनी, अंग्रेजी की स्पेलिंग, सोशल मीडिया, Sidharth Malhotra, Wrong Spelling, English Spelling, Spell Check, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com