
एक महिला जिसने कभी 200 रुपए में अंगूठी खरीदी थी उसे 37 साल पहने के बाद पता चला कि इसकी कीमत तो करोड़ो में है. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक कार बूट सेल से खरीदी थी अंगूठी
1980 में इसको 200 रुपए देकर खरीदा था
37 साल बाद पता चला कि यह हीरे की अंगूठी है
एक दिन उसे पता चला कि यह अंगूठी हीरे की है लेकिन उसे विश्वास नहीं हुआ. वह भागते हुए जौहरी के पास गई तो पता चला कि यह 26 कैरेट हीरे की अंगूठी है. इसके बाद उसने आभूषणों की नीलामी करने वाली एक संस्था से संपर्क किया और जब इसको खरीदने के लिए बोली लगाई गई तो इसकी कीमत 5.46 करोड़ रुपए तक पहुंच गई.
पुराने तरीके से काटा गया था हीरा
दरअसल इस अंगूठी में लगे हीरे की पहचान इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि इसे बहुत ही पुराने तरीके से काटा और तराशा गया था जिसकी वजह से इसके ऊपर पड़ने वाली रोशनी रिफ्लेक्ट नहीं होती थी जो आम तौर पर हीरों में देखने को मिलती है. जब महिला को बताया गया कि यह असली हीरे की अंगूठी है तो विश्वास ही नहीं हुआ. जौहरी ने बताया कि इसकी कीमत अभी लगभगड 2,50,000 पाउंड से 350,000 पाउंड के करीब है. (भारतीय रुपयों के हिसाब से लगभग 2 से 2.9 करोड़ रुपए )
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं