Rhino Walking Calmly On A Main Road: अक्सर खुले मैदानों, बाजारों और सड़कों पर मवेशियों को चलता देखा जाता है, जो की आम बात है, लेकिन क्या हो जब सड़क पर खुलेआम बड़े आराम से एक जंगली जानवर को टहलते देखा जाये, यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को चौंका रहा है, जिसमें एक गैंडा बड़े आराम से पब्लिक के बीच से गुजरता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
Rhino is walking calmly on a main road in Nepalpic.twitter.com/8XuZhqZ8K3
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) July 30, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. 30 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'नेपाल में मुख्य सड़क पर गैंडा चलता दिखाई दिया.' इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है, जिसमें एक गैंडा बड़ी ही बेफिक्री से सड़क पर चलता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि, इस बीच गैंड की मौजूदगी से वहां मौजूद लोगों में कोई खास फर्क नहीं दिख रहा. इस बीच आने-जाने वाले लोग और वाहन सवार लोग बड़े ही आराम से गैंडे के बगल से गुजर रहे हैं, वो भी बिना किसी डर के, फिलहाल इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है कि, यह वीडियो कब फिल्माया गया.
महज 25 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 8.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके तमाम यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गैंडा नेपाल में क्या कर रहा है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कितना शानदार जानवर है.'
ये भी देखें- रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं