
पड़ोसी की दुकान के खाने से जलता था शख्स, सूप में की टॉयलेट.
नई दिल्ली:
चीन के हाइको में एक रेस्टोरेंट मालिक को उनके यहां के सूप में अजीब सी महक आई. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसी स्मेल क्यों आ रही है. जानने के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में चेक किया.
सानिया मिर्जा ने पति शोएब मलिक को कहा चिकन, कुछ इस तरह की तारीफ
Shanghaiist की खबर के मुताबिक, जब उन्होंने देखा कि ईर्ष्याधारी प्रतियोगी उनके सूप में टॉयलेट कर रहा है. रेस्टोरेंट के CCTV फुटेज में 28 मार्च की सुबह देखा गया कि पास का ही एक दुकानवाला दुकान में घुसता है सूप के पॉट में कुछ डाल रहा है.
महिला ने गाड़ी पार्क की थी पार्किंग में, वापस लौटी तो तैर रही थी स्वीमिंग पूल में, देखा तो हुआ ऐसा
आगे देखा कि वो पेंट खोलकर सूट के पॉट में टॉयलेट कर रहा है. The Paper की खबर के मुताबिक, लोकल पुलिस ने कहा जांच के बाद पता चला कि अपराधी पास का ही दुकानवाला है जो उनके बिजनेस को बढ़ता देख जल गया था. जिसके बाद उन्होंने ऐसा घिनौना काम किया.
सानिया मिर्जा ने पति शोएब मलिक को कहा चिकन, कुछ इस तरह की तारीफ
Shanghaiist की खबर के मुताबिक, जब उन्होंने देखा कि ईर्ष्याधारी प्रतियोगी उनके सूप में टॉयलेट कर रहा है. रेस्टोरेंट के CCTV फुटेज में 28 मार्च की सुबह देखा गया कि पास का ही एक दुकानवाला दुकान में घुसता है सूप के पॉट में कुछ डाल रहा है.
महिला ने गाड़ी पार्क की थी पार्किंग में, वापस लौटी तो तैर रही थी स्वीमिंग पूल में, देखा तो हुआ ऐसा
आगे देखा कि वो पेंट खोलकर सूट के पॉट में टॉयलेट कर रहा है. The Paper की खबर के मुताबिक, लोकल पुलिस ने कहा जांच के बाद पता चला कि अपराधी पास का ही दुकानवाला है जो उनके बिजनेस को बढ़ता देख जल गया था. जिसके बाद उन्होंने ऐसा घिनौना काम किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं