विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2015

कारतूस लेकर रामदेव से मिलने गया न्यूज रिपोर्टर गिरफ्तार

कारतूस लेकर रामदेव से मिलने गया न्यूज रिपोर्टर गिरफ्तार
योगगुरु रामदेव की फाइल फोटो
देहरादून: हाल में नेपाल से लौटे बाबा रामदेव से भूकंप त्रासदी के संबंध में साक्षात्कार लेने पहुंचे एक निजी न्यूज चैनल के रिपोर्टर को पुलिस ने साथ में कारतूस लाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि रिपोर्टर आशु शर्मा को 0.315 बोर का कारतूस लेकर हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में रामदेव के पतंजलि योगपीठ स्थित आवास में उनसे मिलने पहुंचने के आरोप में कल देर रात आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल रात लगभग साढ़े 10 बजे आशु शर्मा, रामदेव का साक्षात्कार लेने पहुंचा जहां उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों को उसकी तलाशी के दौरान कारतूस मिले। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अपने साथ कारतूस लाने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पा रहा है। उसका कहना है कि कारतूस उसे रास्ते में पड़ा मिला था जिसे उठाकर उसने अपनी जेब में रख लिया।

गौरतलब है कि रामदेव को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, बाबा रामदेव, योग गुरु बाबा रामदेव, रिपोर्टर, रिपोर्टर आशु शर्मा, Nepal, Baba Ramdev, Yogguru Baba Ramdev, Reporter Arrested, Reporter Ashu Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com