विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2011

हर छक्के पर 25,000 रुपये दान करेगी रिलायंस लाइफ

नई दिल्ली: निरक्षरता से लड़ने के लिए एक अनूठी पहल में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस आगामी क्रिकेट विश्व कप में हर छक्के पर 25,000 रुपये दान करेगी। चार साल पहले क्रिकेट विश्व कप के दौरान मारे गए छक्कों की संख्या को ध्यान में रखते हुए आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के छक्के लगाए जा सकते हैं। क्रिकेट विश्व कप 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को कहा कि साक्षरता और शिक्षा के क्षेत्र में लैंगिक समानता को प्रोत्साहन देने के लिए उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद :आईसीसी: और एक वैश्विक एनजीओ. रूम.टु.रीड के साथ गठबंधन किया है। कंपनी ने कहा कि इस अभियान के तहत संग्रह की जाने वाली कुल दान राशि रूम.टु.रीड को उपलब्ध कराई जाएगी जिसका इस्तेमाल एनजीओ द्वारा पुस्तकालयों की स्थापना एवं देशभर में वंचित बच्चों को स्थानीय भाषाओं एवं अंग्रेजी में पुस्तकें उपलब्ध कराने में की जाएंगी। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने बाउंडरीज फॉर बुक्स नाम से इस अभियान की शुरुआत की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिलायंस लाइफ, क्रिकेट, छक्का, दान, Reliance Life, Cricket