
Reddit User Post Bua Dowry List Of 1993 Viral: दहेज प्रथा, जो भारतीय समाज में एक विवादास्पद मुद्दा रहा है, एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में एक रेडिट यूज़र ने अपनी बुआ की 1993 की शादी में दिए गए दहेज की सूची साझा की, जिसने सोशल मीडिया पर व्यापक बहस को जन्म दिया है. इस पोस्ट में चार पृष्ठों की सूची शामिल है, जिसमें फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बिस्तर, कपड़े, आभूषण, और घरेलू उपयोग की वस्तुएं जैसे फ्रिज, टीवी, सोफा सेट, डबल बेड, सिलाई मशीन, मिक्सर ग्राइंडर और चम्मच तक शामिल हैं. इस विस्तृत सूची ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया और दहेज प्रथा की वर्तमान प्रासंगिकता पर सवाल उठाए.

दहेज की लिस्ट (Reddit dowry list 1993)
r/delhi नाम के रेडिट पेज पर silently_reading2 नाम के यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 1993 में मेरी बुआ का दहेज के टाइटल के साथ 4 तस्वीरें पोस्ट की है. देखा जा सकता है कि, शादी में दिए गए सामानों की पूरी लंबी लिस्ट है. पहले पन्ने में...इलेक्ट्रॉनिक समान, सिलाई मशीन, फ्रिज, स्टीम प्रेस, मिक्सी, ग्राइंडर, जूसर, 2 लैंप, सैंडविच मेकर, बिस्तर, कूल कोम के गद्दे, 2 लॉकेट, 2 रजाई, 3 सोफा बैक, 4 तौलिए, 2 फ्रिज कवर, फर्नीचर, सोफा सेट, डबल बेड, 2 दरी, 1 डबल बेड कंबल, 8 चद्दरें डबल, 14 पिलो कवर, 3 क्रियोसिर की सीट, ड्रेसिंग चेबल, सेंटर टेबल, ड्रेसिंग मूड़ा, अलमारी शमिल है.
My Bua's Dowry, 1993
byu/silently_reading2 indelhi
इसी तरह दूसरे पन्ने में... (Bua Ke Dahej Ki List Viral Post)
(लड़की के कपड़े का सामान)...1 सोने का सेट, 1 मोतियों का सेट+ सोना, 8 साड़ियां, 15 रुमाल, मेकअप बॉक्स, बैंगल बॉक्स, बैंगल, 2 पर्स, 2 जोड़ी पायल, 1 घड़ी, 3 सूट-सलवार, चप्पल, 1 नाइटी गाउन, 1 शाल शामिल है.
(लड़के का सामान)...1 अंगूठी (सोना), चेन (गोल्ड) और बूट,1 गरम सूट, 1 पैंट शर्ट, 2 स्वेटर हाफ-फुल,6 रूमाल, जुराबे, 1 टाई, 1 घड़ी शामिल है.

तीसरे पन्ने में...लड़के के माता-पिता और रिश्तेदारों को दिए जाने वाले कपड़ों के बारे में लिखा है.
चौथे पन्ने में...शादी में लड़की को दिए जाने वाले बर्तनों के बारे में लिखा गया है.

लोगों का रिएक्शन (dowry debate social media)
रेडिट पर इस पोस्ट को 2 हजार से अधिक अपवोट्स और 800 से अधिक टिप्पणियां मिलीं, जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने दहेज प्रथा की आलोचना की. एक यूजर ने टिप्पणी की, इसे बीवी के साथ घर बसाना नहीं, बल्कि घर बनाने के लिए शादी करना कहते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, इतना सामान तो हमारे घर में आज भी नहीं है. इस पोस्ट ने यह स्पष्ट किया कि दहेज प्रथा आज भी समाज में मौजूद है, चाहे वह खुले रूप में हो या 'उपहार' के नाम पर. यह बहस इस ओर इशारा करती है कि समाज को इस प्रथा के खिलाफ और अधिक सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

दहेज पर सजा (dowry prohibition laws India)
भारत में दहेज लेना और देना दोनों ही कानूनन अपराध हैं. भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 93, 104 और 107 के तहत दहेज मांगने, उत्पीड़न करने या मृत्यु होने पर सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान है. साथ ही, दहेज निषेध अधिनियम 1961 भी दहेज लेना-देना अपराध मानता है.
ये भी पढ़ें:-गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं