नई दिल्ली:
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक दस्ते ने सड़क पर खड़ी कार को उसमें सो रही बच्ची समेत उठा लिया। ये वाकया पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग का है।
बच्ची के पिता के मुताबिक जब वह कार खड़ी कर दवा लेने के लिए उतरे तब बच्ची कार की पिछली सीट पर सो रही थी उसे सोता छोड़कर वे चले गए लेकिन जब वापस लौटे तो पता चला रिकवरी वैन कार उठा ले गई है। बच्ची की तलाश में माता-पिता ने थाने में शिकायत की तो पता चला वह कार में है।
करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची अपने मां−बाप को मिली। पुलिस ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले में कार्रवाई करेगी लेकिन सवाल इस बात का भी है कि क्या बच्ची को अकेले कार में सोता छोड़कर जाना अक्लमंदी है। खासकर जब माता-पिता दोनो साथ हों।
बच्ची के पिता के मुताबिक जब वह कार खड़ी कर दवा लेने के लिए उतरे तब बच्ची कार की पिछली सीट पर सो रही थी उसे सोता छोड़कर वे चले गए लेकिन जब वापस लौटे तो पता चला रिकवरी वैन कार उठा ले गई है। बच्ची की तलाश में माता-पिता ने थाने में शिकायत की तो पता चला वह कार में है।
करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची अपने मां−बाप को मिली। पुलिस ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले में कार्रवाई करेगी लेकिन सवाल इस बात का भी है कि क्या बच्ची को अकेले कार में सोता छोड़कर जाना अक्लमंदी है। खासकर जब माता-पिता दोनो साथ हों।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं