
रशिया की मॉडल इतनी खूबसूरत है कि लोग उसे बार्बी गर्ल बुलाते हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रशिया की मॉडल इतनी खूबसूरत है कि लोग उसे बार्बी गर्ल बुलाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं एनजेलिका की फोटो.
इंस्टाग्राम पर उनको 94 हजार लोग फॉलो करते हैं.
पढ़ें- बार्बी को तो देख लिया, अब मिलिए हिजार्बी से...
सोशल मीडिया पर हुई वायरल
26 साल की मॉडल एनजेलिका के कई फैन्स हैं. उनके फेसबुक पेज पर 40 हजार लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं वहीं इंस्टाग्राम पर उनको 94 हजार लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने पेज को प्राइवेट रखा है. यानी कोई अंजान व्यक्ति उनकी फोटो नहीं देख सकता है. उनकी फोटो पर कई लोग कमेंट कर उनकी तारीफ करते हैं.
पढ़ें- लड़कियों...तुम कुछ भी बन सकती हो : Barbie Doll का नया विज्ञापन
मां ही बाहर से लाती हैं सामान
लोगों से बचाने के लिए उनकी मां काफी सक्रिय हैं. एनजेलिका को जो भी चीज चाहिए होती है, उनकी मां बाहर से सामान लाती हैं. छोटी से छोटी चीज के लिए भी एनजेलिका बाहर नहीं निकलती. एंजिलिका का कहना है कि लोगों की यह सोच है कि मुझे एक तरह से कैद में रखा जाता है, पर ये कहना गलत होगा. उनका कहना है कि मेरे मां-बाप मेरी ज्यादा केयर करते हैं. एक मॉडल की तरह मुझे बाहरी दुनिया की ज्यादा समझ नही है.
पढ़ें- सनी लियोन ने खोला राज, चंकी पांडेय ने इस काम में दिया था मेरा साथ
पहनती हैं बार्बी डॉल जैसे कपड़े
एनजेलिका को बार्बी डॉल के कपड़े पहनने का काफी शौक है. वो बार्बी के कपड़े पहनकर ही फोटो क्लिक करती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनको काफी पसंद किया जाता है. यही नहीं उनको सॉफ्ट टॉयज के साथ खेलना काफी पसंद है. उनके पास सॉफ्ट टॉयज का शानदार कलेक्शन भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं