
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश को हराने के बाद सेमीफाइनल प्रवेश कर चुकी है. टीम इंडिया ने 2 जुलाई को हुए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की. पिछले दो मुकाबलों में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी इनिंग के आखिर में आकर टीम को संभालने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से उनकी बैटिंग थोड़ी धीमी रह जाती है. धीमी बल्लेबाजी के कारण धोनी को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा चुका है. बांग्लादेश के खिलाफ भी धोनी मैच के आखिरी ओवर में दो डॉट गेंद के बाद आउट हो गए, जिसके बाद कमेंट्रेटर संजय मांजरेकर ने भी धोनी पर कमेंट किया. इस पर प्रसंशकों ने कुछ ही देर में मांजरेकर को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया.
राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोलीं प्रियंका गांधी- आपने जो किया, उसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है
Still i have played twice the number of matches you have played and i m still playing. Learn to respect ppl who have achieved.i have heard enough of your verbal diarrhoea.@sanjaymanjrekar
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 3, 2019
संजय मांजरेकर ने अपने कमेंट्री के दौरान रवींद्र जडेजा पर भी टिप्पणी की थी. जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर जमकर लताड़ लगाई. संजय मांजरेकर टैग करते हुए जडेजा ने कड़े शब्दों में ट्विटर पर लिखा, ''मैंने आपसे दोगुने क्रिकेट मैच खेले है और अभी भी खेल रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है उनका सम्मान करना सीखिए. मैं आपकी बहुत बकवास सुन चुका हूं.'' हालांकि इस ट्वीट के बाद अभी तक संजय मांजरेकर की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश मैच के बाद ट्वीट किया था.
बजट से एक दिन पहले आज संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वे, मुख्य आर्थिक सलाहकार पेश करेंगे रिपोर्ट
Even after today's win a few issues that need to be addressed for India to become a fool proof team. Rahul still not convincing as opener, Shami as death bowler is a concern now & the Dhoni conundrum#teamIndia
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 2, 2019
संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ''कुछ मसलों के बाद भी आज की जीत के बाद टीम इंडिया पूरी तरह से सुरक्षित टीम बन गई है. राहुल अभी भी ओपनिंग में फिट नहीं बैठ पाए हैं, शमी की डेथ ओवरों में गेंदबाजी चिंता का विषय है और धोनी की गुत्थी अभी नहीं सुलझ पाई है.''
Video: टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए बनाई सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं